NH 24 पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार की मौत 35 घायल

ब्यूरो,

सीतापुर ।

○ NH 24 पर भीषण सड़क हादसा ।
○ एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत. 35 लोग हुए घायल।
○ घायलों को सिधौली स्वास्थ्य केंद्र को भेजा गया । कुछ सीतापुर रिफर।
○ हादसा सीतापुर लखनऊ मार्ग पर सिधौली के पास हुआ जब भूसे से भरा एक ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराया ।
○ हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ट्रॉली दो हिस्सों में बट गई ।
○ ट्रक डिवाइडर क्रॉस करता हुआ एक दुकान में घुस गया।
○ ट्रैक्टर ट्राली पर ज्यादातर एक ही परिवार के लोग सवार थे जो शाहजहांपुर से बाराबंकी देवा शरीफ जा रहे थे।
○ इस हादसे की वजह से NH24 पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम लग गया।
○ हादसे की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जाम हटवाया।
○ एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *