ब्यूरो,
बाप खुद बेटे को ले कर गया था थाने
पुलिस हिरासत में हुई मौत
गोंडा
जनपद के नवाब गंज थाने में एक हत्या के मामले में पूछ ताछ के लिए लाए गए 24 वर्षीय युवक देव नारायण यादव की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी है ।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से हुई है युवक की मौत
बताया जाता है कि मृतक देव् नारायण यादव गरीब परिवार का था बिजली मैकेनिक का काम करता था ।एक हत्या के मामले में पुलिस ने उसे थाने बुलाया था । युवक का पिता उसे खुद थाने ले कर गया था ।
मृतक के पिता का कहना है के पुलिस देवनारायण यादव को ले कर कही चली गयी । थोड़ी देर बाद उस के पुत्र की तबियत खराब होने और उसे अस्पताल ले जाने की खबर दी गयी
सूत्रों ने बताया के मृतक से अलग ले जा कर पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान उस की तबियत बिगड़ी ,आनन फानन में पुलिस उसे ज़िला अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
एसपी गोंडा का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।