ब्यूरो,
भोपाल। बद्ररिका और द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती का 99 वर्ष की उम्र में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आश्रम में निधन हो गया है। उन्हे 1981 में शंकराचार्य की उपाधि मिली थी। 2 सितंबर 1924 में एमपी के सिवनी में जन्मे स्वररुपानंद जी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल भी गए थे।