ब्यूरो,
मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में एसपी ने दो दरोगा समेत 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया ।
जौनपुर
जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी के काफिले में घुसकर काला झंडा दिखाने और उनके खिलाफ नारे लगाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी जौनपुर ने 2 सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है ।
सीएम योगी के काफिले को आशीष यादव उर्फ मुलायम यादव ग्राम ढेमा थाना बदलापुर द्वारा काला झंडा दिखाया गया था. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया था. आशीष के साथ उसका साथी सर्वेश भी था. दोनों मीडिया कर्मियों के बीच खड़े हो गए थे। आशीष की जेब में काले रंग की पॉलीथीन थी जिसे उसने काफिले को दिखाया था.
निलंबित होने वालों में सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत यादव , मनोज पांडेय के अलावा पुलिस कॉन्स्टेबल राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव और जयराम शामिल हैं ।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री जौनपुर के दौरे पर थे और उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने निकले थे ।
मेडिकल कॉलेज के गेट पर पुलिस चारो तरफ तैनात थी. उनका काफिला मेडिकल कॉलेज गेट से बाहर निकल रहा था. काफिले की कुछ गाड़ियों के निकल जाने के बाद अचानक एक युवक उनकी गाड़ी के सामने आ गया और योगी बाबा हाय हाय के नारे लगाने लगा. युवक के हाथ में काला कपड़ा टाइप था.पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ा और एक तरफ ले आई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ये मेडिकल कॉलेज अखिलेश यादव ने बनवाया है. सीएम योगी झूठ का फीता काट रहे हैं.