ब्यूरो,
भारत में पहली बार नहीं गिराई जा रही बहुमंजिला इमारत
दो साल पहले केरल के मराडू में ऊंची इमारतों एच 20 होली फेथ, अल्फा सेरेन, जैन कोरल कोव और गोल्डन कयालोरम को गिराया गया था
2019 में सुप्रीम कोर्ट ने समुंदर के तट पर बनी बहुमंजिला इमारत को गिराने आदेश दिया दथा
मराडू में इमारत गिरने से पहले 200 मीटर के इलाके में चारों तरफ से लोगों को हटा लिया गया था और सभी प्रकार के यातायात को रोक दिया गया था
इमारतों को गिराए जाने से कुल 70 हजार टन मलबा पैदा हुआ था। इसे हटाने में 20 ट्रक लगाए गए थे और 60 दिन तक लगातार मलबा हटाया गया था।