ब्यूरो
लखनऊ –
BJP कार्यालय के गेट नंबर 2 के अंदर बलराम तिवारी नामक अधेड़ ने लगाई खुद को आग।
पुलिस ने आग बुझाकर झुलसे अधेड़ को पहुंचाया सिविल हॉस्पिटल।
बलराम की पत्नी के मुताबिक मकान मालिक की प्रताड़ना से आहत होकर वह परिवार समेत आए BJP कार्यालय और पति ने लगाई खुद को आग।
सिविल में डॉक्टरों के मुताबिक 60 फीसदी है झुलसा बलराम।
आरोप कि ठाकुरगंज पुलिस से लगाई गुहार, लेकिन सुनवाई न होने पर उठाया यह कदम।
बिजली विभाग के संविदा कर्मी बलराम तिवारी ने लगाई खुद को आग।
थाना ठाकुरगंज पुलिस व आम्रपाली चौकी इंचार्ज पर लगाया पीड़ित परिवार ने आरोप।
मकान मालिक व बगल के किराएदार करते है मारपीट।
मारपीट की शिकायत थाने पर दो बार करने की कही बात।
आरोप कि चौकी इंचार्ज ने कार्यवाही के बजाए अभद्रता कर भगाया।
बलराम की पत्नी ने कहा कि मैं अपने चारों बच्चों के साथ खायेंगे जहर।
पुलिस की वजह से ही मेरे पति ने किया आत्मदाह।
कई दिनों से भूखा है परिवार व नाबालिक बच्चे