ब्यूरो,
CM सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश की नहीं दो पुलिस कांस्टेबल की निकली AK 47, दोनो सस्पेंड हुए
बुधवार को ED ने झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसी छापेमारी के दौरान रांची में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी बताए जाने वाले प्रेम प्रकाश के यहां भी रेड डाली गई थी. उस छापेमारी में एजेंसी को मौके से दो AK 47 राइफल मिली थीं. तब दावा हुआ कि ये राइफल प्रेम प्रकाश की है. लेकिन अब जब्त की गईं दो AK 47 राइफल की असल कहानी सामने आ गई है.
असल में मौके पर मिली AK 47 प्रेम प्रकाश की नहीं बल्कि दो पुलिस कांसटेबल की है जिन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि ये दोनों पुलिस कांस्टेबल रांची जिला बल के लिए काम करते हैं. लेकिन 23 अगस्त को अपनी ड्यूटी खत्म कर जब वे अपने घर वापस जा रहे थे, तेज बारिश की वजह से वे कुछ समय के लिए प्रेम प्रकाश के यहां रुके थे. उनकी पहचान वहां पर किसी स्टाफ से थी, ऐसे में उन्होंने अपनी-अपनी राइफल अलमारी में रखी और चाभी लेकर चले गए.