LDA के उपाध्यक्ष की बड़ी कार्यवाही,अधिशासी अभियंता को चार्जशीट, किया स्थानांतरित, अवर अभियंता के निलम्बन की संस्तुति

ब्यूरो,

लखनऊ | एलडीए के सृष्टि अपार्टमेंट में अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष की बड़ी कार्यवाही, अधिशासी अभियंता को चार्जशीट देते हुए स्थानांतरित किया, अवर अभियंता के निलम्बन की संस्तुति

  • कार्यदायी संस्था मेसर्स एशिया कान्सट्रक्शन, मेसर्स बाबे इन्फ्राटेक एवं मेसर्स वरूण कान्सट्रक्शन पर रू0 25-25 लाख का जुर्माना एवं मेसर्स पैन्थर्स सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज पर रू0 05 लाख का जुर्माना, जमानत राशि जब्त करने के निर्देश
  • सम्बंधित संस्थाओं को एक माह के अंदर अधूरे कार्य पूरे करने का अल्टीमेटम, कार्य पूर्ण न करने की सूरत में सम्बन्धित ठेकेदारो को ब्लैक लिस्ट किये जाने के साथ ही प्राधिकरण में इनके द्वारा संचालित अन्य कार्यो के समस्त भुगतानों पर लगेगी रोक

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरूवार को जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे (विस्तार) स्थित सृष्टि अपार्टमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान अपार्टमेंट में अधूरे कार्य और अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष ने बड़ी कार्यवाही की। उन्होंने अधिशासी अभियंता के0के0 बंसला को चार्जशीट देते हुए उन्हें जोन से स्थानांतरित कर दिया तथा अवर अभियंता सरोज कुमार के निलम्बन की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया है।
इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स एशिया कान्सट्रक्शन, मेसर्स बाबे इन्फ्राटेक एवं मेसर्स वरूण कान्सट्रक्शन पर रू0 25-25 लाख का जुर्माना एवं मेसर्स पैन्थर्स सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज पर रू0 05 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही मेसर्स एशिया कान्सट्रक्शन, मेसर्स बाबे इन्फ्राटेक, मेसर्स वरूण कान्सट्रक्शन तथा मेसर्स पैन्थर्स सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज की जमानत राशि भी जब्त करने के निर्देश दिये हैं। उपाध्यक्ष ने सम्बंधित ठेकेदारों को एक माह के अंदर समस्त अधूरे कार्यों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में इन संस्थाओं द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किये जाते हैं तो इन्हें ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही प्राधिकरण में इनके द्वारा संचालित अन्य कार्यो के समस्त भुगतानों पर रोक लगाई जाएगी।

सीतापुर रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेन्ट में लगातार लिफ्ट खराब होने एवं अन्य कार्यो के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में आज उपाध्यक्ष द्वारा अपार्टमेन्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि लिफ्ट के अन्दर बरसात का पानी भर जाने के कारण लिफ्ट का संचालन प्रभावित हो रहा था तथा ओटिस कम्पनी द्वारा लिफ्ट में पैनिलिंग का कार्य सम्यक रूप से नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त रेन वाटर पाइप भी डक्ट में पतला डाला गया था वह भी जगह-जगह से लीक कर रहा था, जिसकी वजह से समस्यायें उत्पन्न हो रही थी। इसके अतिरिक्त बेसमेन्ट व अन्य स्थान पर स्थिति काफी खराब थी, छत से पानी टपक रहा था, तथा अपार्टमेन्ट की छत पर जो पानी की टंकी रखी गई थी उससे पानी का रिसाव हो रहा था तथा रख-रखाव सही ढंग से नही किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा निम्न कार्यों को कराते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गए।

  1. सृष्टि अपार्टमेन्ट में स्थापित 16 लिफ्टों के सुचारू रूप से संचालन हेतु मेसर्स ओटिस एविवेटर का एक टेक्निकल स्टाफ 24 घंटे उपस्थित रहे।
  2. लिफ्ट के अन्दर इण्टरकॉम व अलार्म की व्यवस्था गार्ड रूम तक संचालित हो।
  3. सभी लिफ्टों की पेन्टिंग कराना होगा।
  4. सृष्टि अपार्टमेन्ट के 08 ब्लाको की छतो पर वाटर प्रूफिंग कराया जाना होगा।
  5. सृष्टि अपार्टमेन्ट के बेसमेन्ट में हो रही सीपेज को रोकने हेतु पार्कों से मिट्टी निकाल कर बाहर से वाटर प्रूफिंग कराया जाना होगा।
  6. सृष्टि अपार्टमेन्ट के सभी ब्लाको की छतों व फ्लैटो से पानी निकासी वाले पाइपों को बदलकर 4 इंच व्यास की जगह 6 इंच व्यास के पाइप लगाया जाना होगा।
  7. सृष्टि अपार्टमेन्ट के सभी ब्लाकों के डक्टों को बन्द करने हेतु जेड सेक्शन की विन्डो लगाया जाना होगा।
  8. सृष्टि अपार्टमेन्ट के सभी ब्लाको की छतों में टंकियों तक पहुंचने हेतु लोहे की सीढी लगानी होगी।
  9. सृष्टि अपार्टमेन्ट के मशीन रूम व ममटी के सभी गेटों को लगाया जाना होगा।
  10. सृष्टि अपार्टमेन्ट की सभी ब्लाकों की लिफ्टों के प्रवेश द्वार के सामने पत्थर लगाया जाना होगा।
  11. सृष्टि अपार्टमेन्ट की निर्माण एजेन्सी मेसर्स एशिया कान्सट्रक्शन को बेसमेन्ट में फर्श की लेवलिंग को ठीक कराना होगा।
  12. सृष्टि अपार्टमेन्ट के सभी ब्लाको की लिफ्टों के सामने बेसमेन्ट में कोटा स्टोन लगाया जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *