बहराइच – थानाध्यक्ष ने थाने में करवाया निकाह लोगों ने की सराहना

ब्यूरो,

बहराइच – थानाध्यक्ष ने थाने में करवाया निकाह लोगों ने की सराहना

एंकर – जनपद बहराइच के बौंडी थाने में कल देर रात थानाध्यक्ष ने मुस्लिम युवक एवं युवती का निकाह करवाकर लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया/
बताया जा रहा है कि बौंडी की एक युवती शाहनाज का बाराबंकी के एक युवक सलाहुद्दीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो फोन पर बात भी करते थे/ जब इसकी जानकारी युवक एवं युवती के परिजनों को हुई तो दोनों पक्षों ने बातचीत करते हुए दोनो का निकाह करने का बात तय किया/
निकाह की बात सुनकर युवक सलाहुद्दीन मकरने लगा/
समाज मे बदनामी का डर देखकर युवती शहनाज ने बौंडी थानाध्यक्ष को तहरीर दिया और न्याय की गुहार लगाई/
लड़की के तहरीर पर बौंडी थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने अपने खर्च पर देर रात थाने के भीतर ही दोनों युवक एव युवती का निकाह करवाया/थानाध्यक्ष द्वारा बुलवाए गए मौलवी ने निकाहनामा पढ़कर दोनो को राजी खुशी एक साथ रहने को राजी किया/
थानाध्यक्ष द्वारा अथक प्रयास करके करवाई गई इस निकाह का लोग सराहना कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *