ब्यूरो,
अरब सागर में भारतीय पोत पलटा, पाक नौसेना ने चालक दल के नौ सदस्यों को बचाया
नई दिल्ली। पाकिस्तानी नौसेना ने बृहस्पतिवार को अरब सागर में एक पोत के पलट जाने के बाद उसके चालक दल के नौ भारतीय सदस्यों को डूबने से बचाया। पाक नौसेना की ओर से यह जानकारी दी गई।
पाकिस्तान नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि यह घटना नौ अगस्त को बलोचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर के पास उस समय हुई, जब भारतीय पोत ‘जमना सागर’ में डूब गया। उसमें चालक दल के 10 सदस्य थे। बयान के अनुसार, पाक नौसेना को पोत के डूबने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद नौसेना ने एक संकटपूर्ण कॉल का जवाब दिया और पाकिस्तान समुद्री सूचना केंद्र ने भारतीय पोत के फंसे हुए चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पास के एक व्यापारी जहाज “एमटी क्रुइबेके” (MT KRUIBEKE) से अनुरोध किया। बयान में कहा ग…
और कानपुर में