ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई। लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए। एसबी शिरोडकर को लखनऊ और वीपी जोगदण्ड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। पांच अन्य आईपीएस का भी तबादला।
फिलहाल डीके ठाकुर व विजय सिंह मीणा को प्रतीक्षारत रखते हुए डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। लखनऊ व कानपुर के पुलिस कमिश्नरों को अचानक हटाए जाने की सुबह सुबह आई खबर से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है।