आलोक वर्मा, जौनपुर।
गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म
जौनपुर गर्भवती महिला ने एंबुलेंस ने दिया बच्चे को जन्म ग्राम कुद्दूपुर निवासी अमरेश कुमार की पत्नी किरण गौण उम्र 24 वर्ष गर्भवती थी जिस की तबीयत खराब होने के कारण इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे रास्ते में उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया है ने एंबुलेंस यूपी 32 EG 1136 में बच्चे को जन्म रात्रि 8:12 बजे 102 एंबुलेंस में दिया एंबुलेंस का नंबर एंबुलेंस स्टाफ EMT शिव कुमार वर्मा तथा एंबुलेंस ड्राइवर रमेशचंद्र के सूझ बूझ से सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया सूचना मिलते ही घर मे खुशी की लहर दौड़ गई दोनों जच्चा बच्चा सुरक्षित है और महिला जिला अस्पताल में भर्ती है