पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निलंबन अवधि मई अंत तक बढ़ायी

पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों  की निलंबन अवधि मई के अंत तक बढ़ा दी है और घरेलू विमान सेवाएं आंशिक रूप  से बहाल किये जाने की घोषणा की है। स्थानीय मीडिया ने उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान के हवाले से शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट  मे बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निलंबन अवधि अब 31 मई तक बढ़ा  दी गयी है , लेकिन विशेष, मालवाहक अथवा राहत विमानों को स्वीकृत प्रावधानों  के तहत लगातार संचालन को बरकरार रखा है। सरकार ने घरेलू विमान सेवाओं को  आंशिक रूप से बहाल किये जाने की भी घोषणा की है।

खान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित किये जाने का मुख्य  उद्देश्य देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार को रोकना है। रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू विमान सेवाएं आंशिक रूप से बहाल की जायेगी तथा  इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, क्वेटा और पेशावर से 20 प्रतिशत उड़ानें शुरू की जायेंगी। पाकिस्तान  ने विदेशों, विशेषकर ईरान और खाड़ी देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों  के मद्देनजर गत 21 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी है।

चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में दिख रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि भारत में कोरोना के मामलों ने चीन को भी पछाड़ दिया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 85940 हो गई है, जो चीन से भी अब अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौतें हुई हैं और कुल 3970 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 85940 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2752  लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 85940  केसों में 53035 एक्टिव केस हैं, वहीं 30153 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *