ब्यूरो,
बाराबंकी में भीषण एक्सीडेंट 2 महिला व एक बच्चा समेत 9 की मौत, 2 दर्जन घायल
बाराबंकी। हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी. 24 पर खड़ी बस में एक अन्य बस से भीषण एक्सीडेंट हुआ है। दरअसल एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से करीब 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 24 पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से तेज गति से आई एक अन्य बस ने तड़के जोरदार टक्कर मारी। जिससे दोनों बसों के 2 महिला व एक बच्चा समेत 9 यात्रियों की मौत हो गई और महिलाओं और बच्चों समेत करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में बिहार सीतामढ़ी के विशाल (8), मदन, श्याम, इनका पुत्र शिवम (8), मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50) , सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।