लखनऊ
खराब सड़क के चलते मासूम की बच्चे की मौत ,जन्मदिन से पहले 2 साल के मासूम की मौत,वजीरगंज के हैदर मिर्जा रोड पर पलटा ई-रिक्शा,ई-रिक्शा पलटने से हादसे में पिता- पुत्र घायल,ट्रामा सेंटर में मासूम बच्चे को मृत घोषित किया,बच्चे के बर्थडे की खरीदारी कर लौट रहे थे घर आते समय सड़क खराब होने से हुआ हादसा, लोग महीनों से कर रहे शिकायत,नहीं होती सुनवाई,वार्ड गोलागंज के हैदर मिर्ज़ा रोड की हालत खराब,वजीरगंज थाना क्षेत्र के हैदर मिर्जा रोड का मामला.