जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की प्रेस कोनफ़्रेंस में योगी 2.0 सरकार में विभाग की 100 दिनों की प्रगति रिपोर्ट पेश

ब्यूरो,

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की प्रेस कोनफ़्रेंस –
लोकभवन
योगी 2.0 सरकार में विभाग की 100 दिनों की प्रगति रिपोर्ट कर रहे पेश
सहयोगी मंत्री रामकेश निषाद और दिनेश खटिक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का संबोधन
100 दिनों की कार्ययोजना के लक्ष्य को जल शक्ति विभाग ने शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया
हम 100 दिनों के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल भी हुए
पिछले 5 वर्ष प्रदेश के विकास की दृष्टी से स्वर्णिम पांच वर्ष रहे-सिंह
हमने निरंतर गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों के लिए काम किया-स्वतंत्र देव
योगी सरकार ने जाति-धर्म को किनारे रख कर काम किया-स्वतंत्र देव सिंह
‘BJP सरकार ने प्रदेश को और भाई-भतीजावाद-भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्त कराया’

विपक्ष की साजिशों और सियासी षड्यंत्रों के बाद भी बीजेपी को प्रदेश का प्रचंड बहुमत मिला

जो खुली आंखों से सूबे का मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे थे,उनके ख्वाब धूल में मिल गए

लोकसभा उप-चुनाव में अपना आजमगढ़ और आजम का गढ़ रामपुर दोनों ही हाथ से गवां बैठे

2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव में 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं-सिंह

37 साल बाद किसी सरकार को यूपी के लोगों ने फिर से आशीर्वाद दिया-स्वतंत्र देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *