ब्यूरो,
लखनऊ
पल्लवी पटेल को हिरासत में लिया गया,पुलिस ने पल्लवी पटेल को हिरासत में लिया,धरना प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया,ओपी राजभर और केशव देव भी हिरासत में,कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को रोका,होटल के बाहर धरने पर बैठीं थीं पल्लवी पटेल,IGP जाने की जिद कर रहीं थीं पल्लवी पटेल,सोनेलाल जयंती पर कार्यक्रम को लेकर विवाद,अपना दल के दोनों गुटों में कार्यक्रम को लेकर विवाद,IGP में चल रहा अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम।