ब्यूरो,
उपखंड अधिकारी, बीकेटी आशुतोष गुप्ता हुए निलंबित
लखनऊ। बीकेटी स्थित मरीनो वाटर पार्क, कठवारा में गत 23 जून 2022 को पकड़ी गई चोरी प्रकरण में प्रबंध निदेशक मध्यांचल द्वारा बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कठवारा, बीकेटी उपखंड अधिकारी को घोर लापरवाही परिलक्षित होने के दृष्टिगत दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में उपखंड अधिकारी कठवारा को मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या से संबद्ध किया गया है।