ब्यूरो,
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान स्वर्णिम भविष्य बनाने का मौका हमारे युवाओं को मिल रहा है। अगर आपको योजना के बारे में कमी लगती है तो आप हमें बताएं। यह कौन सा तरीका है, बसें, ट्रेनें जला रहे हैं, राष्ट्रीय संपत्ति को नुक़सान हो रहा है। ऐसे में तो कई जगह दिक़्कतें आएंगी,विपक्ष को ज़िम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए, उन्हें गैरज़िम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए। राष्ट्रीय संपत्ति सभी की है, उसके लिए हम सभी टैक्स देते हैं। अच्छी योजना आ रही है। सभी विभाग लेने के लिए तैयार है,कुछ गलतफहमियां थीं, वह भी दूर हो गई है, इसके बाद भी अपनी बात पर अड़े रहने यह अच्छी बात नहीं है। मैं युवाओं से अपील करूंगा यह जो सुनहरा अवसर आया है, उसे अपने हाथों से जाने न दे। भविष्य उज्जवल है। आगे कोई दिक़्कत आने वाले नहीं है।