ब्यूरो,
बसपा चीफ़ मायावती PC
यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BSP की तरफ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दिया गया है। ये BSP से कई बार विधायक भी रहे हैं। इन्होंने दलगत राजनीति से उठकर सभी धर्मों के लोगों की मदद की है। दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार ऐसे समय में कहीं नजर नहीं आते,जनता के पास मौका है कि BSP को जीताकर सपा को बीजेपी से उनकी मिलीभगत का सबक सिखा सकते हैं। जिससे यह पुनः स्थापित हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए सपा नहीं बल्कि BSP ही एक माध्यम है-मायावती