ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य विधान परिषद के लिए नामांकन करेंगे। 7 जून को स्वामी प्रसाद मौर्य नामांकन करेंगे। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने विधान परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि समाजावादी पार्टी जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि 20 जून को विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है।यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है। उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है। विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है। इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व एमएलसी को फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है।
वहीं विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य को भी विधान परिषद भेजे जाने की चर्चा है फिलहाल किसी भी दल ने उम्मीदवार की घोषणा नही की है जबकि कांग्रेस और बसपा इस चुनाव में शिरकत नही कर पाएगी क्यो की इन दोनों दलों के पास संख्या बल नही है।