ब्यूरो,
आजमगढ़। सदर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद व सपा नेता स्व0 बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनन्द को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुशील कुमार आनंद 2010 में फूलपुर से ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। 22 अगस्त 1984 को उनका जन्म हुआ। आठ बहन और दो भाई में सुशील पांचवें नंबर पर हैं। इनकी शिक्षा एम ए, एलएलबी, बीएड है। मूल रूप से फूलपुर तहसील के रम्मो पुर गांव के रहने वाले हैं वर्तमान में रैदास मंदिर हरबंशपुर में इनका आवास है। सुशील कुमार आनंद की पत्नी अनुराधा गौतम जीजीआईसी लालगंज की प्रभारी प्रिंसिपल हैं। सुशील के पिता स्वर्गीय बिहारी बाबू बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य और बसपा से राज सभा सांसद रह चुके हैं, बसपा से मोहभंग होने के बाद उन्होंने कागज का दामन थामा इसके बाद 2020 में सपा में शामिल हो गए थे। 28 अप्रैल 2021 उनका निधन हो गया था।