ब्यूरो,
हमीरपुर-पुलिस ने अपहरण हुआ 4 साल का बच्चा किया बरामद
बाँदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र से हुआ बरामद,
नकाबपोश बादमशो ने बच्चे को घर से किया था अपहरण,
पुलिस की सक्रियता के चलते 3 घंटे में बच्चा बरामद,
आज नवागंतुक एसपी के आने पर बदमाशों ने दी थी चुनौती,
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपहरणकर्ताओं को तलाशा,
4 साल के बच्चे के पिता कलेक्ट्रेड में है कार्यरत,
सदर कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर मुहल्ले की घटना।