ब्यूरो,
नई दिल्ली:
दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई और बीते 24 घंटे में एक हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1032 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान संक्रमण दर 3.64 फीसदी दर्ज की गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई…