ब्यूरो,
राज ठाकरे के अयोध्या आने पर आपस मे भिड़े BJP के दो सांसद
कैसरगंज से सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह उत्तर भारतीयों के अपमान और अत्याचार को ले कर लगातार राज ठाकरे पे निशाना साध रहे हैं और उनके अयोध्या आने का विरोध कर रहे हैं तो उधर अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह उनके स्वागत के लिये आतुर हैं ।
सासंद लल्लू सिंह का कहना है कि बृजभूषण सिंह कौन होते हैं राज ठाकरे को रोकने वाले-
मैं राजठाकरे का स्वागत करूँगा
राज ठाकरे पहले पाप धोये फिर राम के दर्शन करें ये बृजभूषण का विचार होगा मेरा नही