ब्यूरो,
पुलिस दबिश के दौरान महिला की मौत, हत्या का आरोप*
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में भी चंदौली जैसी घटना सामने आई है। फिरोजाबाद के नार्की थाना क्षेत्र में एक दलित के घर में रात 12 बजे दबिश देने गई पुलिस से हुई कहासुनी के दौरान दलित महिला की जमीन पर गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के दौरान मौत होने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाऊस पर अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर हंगामा भी किया, वे पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने दलित भाइयों को किसी मामले में जेल भेजा था। कल ही वे जेल से छूटकर आए थे, छोटा बेटा अभी भी जेल में बंद है। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पैतृक गांव इमलिया ले जाया गया है। मौके पर भीम आर्मी एवं बसपा के कार्यकर्ता मौजूद हैं।