जौनपुर में आज फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, मुक्त की गई करोड़ की जमीन

जौनपुर ब्यूरो,

जौनपुर में आज फिर गरजा बाबा का बुलडोजर,
मुक्त की गई करोड़ की जमीन,
जौनपुर। अवैध अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। मंगलवार को सदर तहसील प्रशासन और लाइनबाजार थाने की पुलिस ने पचहटिया गांव में नवीन परती व बंजर की एक बीघा जमीन पर कब्जा करके बनाये गये मकान को ध्वस्त करा दिया। प्रशासन का बुलडोजर चलने से अवैध अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा है।
एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल, राजस्व टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ आज दोपहर में नगर से सटे पचहटिया गांव में पहुंचकर इस गांव के दबंग द्वारा एक बीघा नवीन परती एवं बंजर जमीन पर कब्जा करके बनवाये गये मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया तथा कब्जा करने वाले के खिलाफ एण्टी भू माफिया के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि खाली करायी गयी जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रूपये है। इस जमीन को सार्वजनिक उपयोग में लाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *