राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीजों की जांच चार गुना कर दी है। मई के 11 दिन के मुकाबले तीन दिन में ही उतने नमूने जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग ने 12 मई से संदिग्ध मरीजों की जांच औसतन चार गुना बढ़ा दी। मई के पहले 11 दिन में 470 संदिग्ध मरीजों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। मरीज बढ़ने के बावजूद संदिग्ध मरीजों की जांच अप्रैल के मुकाबले काफी कम थी। मई के पहले 11 दिनों में ही 86 मरीजों की पुष्टि की गई थी जबकि प्रत्येक दिन औसतन 42 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई थी। अप्रैल के 30 दिन में औसतन प्रतिदिन 100 नमूने प्रतिदिन जांच के लिए भेजे गए थे, जबकि इस महीने में 100 मरीज मिले थे। अप्रैल में प्रतिदिन औसतन तीन मरीजों की पुष्टि की गई थी। वहीं, मई के पहले 11 दिनों में प्रतिदिन औसतन 8 मरीज मिले। तीन दिनों में 458 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। प्रत्येक दिन औसतन 150 नमूने जांच के लिए भेजे जो मई के 11 दिनों में लिए गए नमूनों के लगभग बराबर है। वहीं, प्रतिदिन औसतन नमूनों से चार गुना अधिक है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि तीन दिनों से संदिग्ध मरीजों की जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। ज्यादातर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर प्रयास किए जा रहे हैं।