ब्यूरो,
यूपी के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने पति की दूसरी शादी करायी। इस शादी के पत्नी ने खुद अपनी स्वीकृति दी और ख़ुशी-ख़ुशी धूमधड़ाके से अपनी सौतन को विदा कर घर ले आयी। वहीं सौतन को विदा कराने गयी पहली पत्नी ने बारात में जमकर डांस भी किया। बता दें कि दोनों कि शादी बीते 4 साल पहले हुयी थी लेकिन दोनों की कोई संतान नहीं थी। पति की संतान की इच्छा को देखते हुए पत्नी अपने पति की दूसरी शादी पर राजी हो गई।
वहीं इस शादी के खिलाफ पत्नी के मायके वाले ने पास के थाने में तहरीर दे दी थी। मौके पर पहुंची ने जब पति पर कार्रवाई करनी चाही तो पत्नी ढाल बनकर खड़ी हो गई। पुलिस को जब यह मालूम हुआ की पत्नी की सहमति से यह शादी हो रही है तो उन्होंने पति के ऊपर कार्रवाई से इनकार कर दिया।
बता दें कि बरेली के फरीदपुर मोहल्ले एक परिवार अपनी बिटिया की शादी 4 साल पहले भगवंतापुर से कर दी थी, लेकिन शादी के 4 साल बीत जाने के बाद दोनों को कोई संतान नहीं हुयी। इससे पति परेशान रहने लगा। उसने संतान की प्राप्ति के लिए दूसरी शादी करने की इच्छा जतायी। इस पर पत्नी ने भी अपनी सहमति दे दी और ख़ुशी-ख़ुशी गयी अपनी सौतन को विदा करा लाई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।