ब्यूरो,
टीचर ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,साक्ष्य मिटाने के लिये घर के अंदर गाड़ दी लाश..
बहराइच.प्राईमरी स्कूल के टीचर ने पत्नी की हत्या कर घर में गाड़ी लाश,
2016 में आरोपी (टीचर) पवन गुप्ता ने हिमांशी गुप्ता से किया था प्रेम विवाह,
पत्नी की लाश को घर में दफनाकर आरोपी मिटाना चाह रहा था हत्या का साक्ष्य,
बहराइच जिले में एक बड़ा सनसनीखेज़ मामला सामने आया है,जहाँ प्राईमरी स्कूल में बच्चों को ‘ककहरा’ पढ़ाने वाले एक टीचर की करतूत ने लोगों को हिला कर रख दिया है।
मामला बहराइच के बाबागंज प्राइमरी स्कूल के अध्यापक पवन गुप्ता की करतूत से जुड़ा हुआ है।
जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को घर में में गाड़ दिया, और जब मृतका के परिजनों ने तलाश शुरू की तो आरोपी बचने के लिये तरह तरह के पाठ पढ़ाने लगा।
फिर क्या था मृतका के परिजनों ने जब ‘आरोपी पवन गुप्ता’ से कड़ाई से पूंछताछ कि, तो आरोपी ने घर में गड़ी पत्नी की लाश का राजफाश किया।
जानकारी के अनुसार थाना दरगाह क्षेत्र के बक्शीपुरा घोसियन बाग इलाके का रहने वाला आरोपी पवन गुप्ता (टीचर) बहराइच के बाबा गंज इलाके में अध्यापक के पद पर तैनात है, जिसने मृतका हिमांसी गुप्ता के साथ वर्ष 2016 में घर से भागकर प्रेम विवाह किया था।
आपसी विवाद को लेकर टीचर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को अपने घर में ही दफना दिया।
इस मामले में थाना दरगाह में आरोपी के खिलाफ, धारा 304,202, 3/4 डी.पी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम जुटी हुई है।