ब्यूरो,
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद को दी बड़ी सौगातें, कई मार्गों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
सीतापुर- जनपद में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य का आज पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जनपद के भिन्न-भिन्न एवं महत्वपूर्ण मार्ग कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद जी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सीतापुर के 5972.72 लाख की लागत से बनाए गए तीन मुख्य मार्गों का लोकार्पण किया जिन की कुल लंबाई 45.40 किलोमीटर है।
सीतापुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल 6456.99 लाख की लागत 5 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। सीतापुर के लोकार्पण व शिलान्यास में हरगांव महोली मार्ग का चौड़ीकरण, जनपद सीतापुर में मत वाशिकरण गोलागंज मार्ग का चौड़ीकरण, थानगांव रामपुर मथुरा गोंडा देवरिया मार्ग के 17 किलोमीटर से दाएं परागी पुरवा होते हुए अलीजान पुरवा संपर्क मार्ग शामिल है।
वही लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि किसी शहर और प्रदेश की पहचान उसकी सड़कों से होती है और लोक निर्माण विभाग सड़कों का जाल बिछा चुका है और साथ ही साथ अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक्सप्रेस हाईवे के जरिए लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। वही इस आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास शहरी समग्र विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु, कारागार मंत्री सुरेश राही, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा बिसवां विधायक निर्मल वर्मा मौजूद रहे।