ब्यूरो,
सहारनपुर : थाना नानौता इलाके में संदिग्द हालत में मिले 2 शव, एक को गोली लगी, दूसरा फांसी पर लटका मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, एसपी देहात थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक टीम भी गांव के लिए हुई रवाना, परिजनों में मचा कोहराम, थाना नानौता इलाके सोना अर्जुनपुर गांव का मामला।
पुलिस के मुतबिक मालिक ने नौकर की गोली मारकर की हत्या, पकड़े जाने के डर से खुद को लगाई फांसी, हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस, परिजनों से पूछताछ जारी।