बिहार में गुरुवार को 14 जिलों में कुल 46 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 999 हो गई। वहीं, पटना में यह संख्या 99 है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को पूर्णिया के 9 और खगड़िया के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया का एक संक्रमित शख्स मूलत: थाना वीरपुर, भागलपुर का रहने वाला है। इसके अलावा लखीसराय के 6, मुजफ्फरपुर, नालंदा और बांका के 3-3, जहानाबाद के 5, शेखपुरा के 2 और नवादा के एक मरीज की पहचान की गई है। रोहतास, वैशाली, सुपौल में भी 2-2 तथा भोजपुर व किशनगंज में एक-एक मरीज मिले।