प्रदेश के दूसरे चरण में 55 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान सम्पन्न

ब्यूरो,

प्रदेश के द्वितीय चरण में 55 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ।
उक्त निर्वाचन 09 जनपदों, यथा- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूॅं, बरेली तथा शाहजहॉंपुर जनपद में अवस्थित 55 विधान सभा क्षेत्रों के लिए हुआ है।
सायं 5ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 09 जनपदों में कुल
60.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये गये थे।
कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी।ऽ विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए होने वाले द्वितीय चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाताओं (1.08 करोड़ पुरूष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 तृतीय लिंग) में से जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार सायंकाल 5ः00 बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। उल्लेखनीय है कि मतदान का आधिकारिक समय सायंकाल 6ः00 बजे तक है तथा 6ः00 बजे तक मतदेय स्थल पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान किये जाने हेतु जनपदों को निर्देशित किया गया है। इसके दृष्टिगत मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है, जिसके सम्बन्ध में पृथक से सूचित किया जायेगा।
मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 12228 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया गया।
द्वितीय चरण में कुल 252 आदर्श मतदान केन्द्र, 127 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिससे मतदाताओं को सुखद निर्वाचन प्रक्रिया की अनुभूति हो सके। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए जनपदों में व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉल्यून्टियर की व्यवस्था की गई थी, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध थी।
द्वितीय चरण के मतदान हेतु पोस्टल बैलट हेतु अर्ह 04 श्रेणियां (यथा- 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) कुल 56319 मतदाताओं को पोस्टल बैलट निर्गत किया गया, जिसमें से 47615 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट कास्ट किया गया। 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु उनके पते पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त कुल 23349 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलट का प्रेषण किया गया।
ऽ द्वितीय चरण के निर्वाचन में कुल 55 विधान सभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं। उपरोक्त में से कुल 116 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के हैं। उपरोक्त में से विधान सभा क्षेत्र 25-कांठ, 125-बरेली कैन्ट एवं 135-शाहजहॉंपुर से अधिकतम 15 प्रत्याशी एवं 120-भोजीपुरा से न्यूनतम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं।
उक्त चुनाव में कुल 23404 मतदेय स्थल तथा 12544 मतदान केन्द्र थे। कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये थे। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये थे।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। उक्त के अतिरिक्त 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। उपरोक्त के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 02 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।
निर्वाचन की घोषणा के दिनांक से द्वितीय चरण के 09 जनपदों में कुल रू0-3.19 करोड़ नकद तथा 2.67 लाख ली0 शराब की बरामदगी हुई है, जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं अन्य के द्वारा कुल 146 प्रकरण आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन हेतु दर्ज किये गये, जिन पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जन सामान्य के हेतु आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित मोबाइल एप सी-विजिल पर कुल 273 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जॉंच के दौरान 97 शिकायतें सत्य पाई गईं एवं उन पर कार्यवाही की गई।
द्वितीय चरण के निर्वाचन में कुल 148 प्रत्याशी ऐसे थे, जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।
चुनाव में सभी 23404 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहॉं कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहॉं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है। जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 1.29 प्रतिशत बी0यू0, 0.85 प्रतिशत सी0यू0 एवं 1.30 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 5ः00 बजे तक कुल 0.41 प्रतिशत बी0यू0, 0.41 प्रतिशत सी0यू0 एवं 1.55 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये।
चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित द्वितीय चरण के मतदान हेतु प्रदेश के सभी मतदाताओं, सभी राजनीतिक दलों, निर्वाचन व्यवस्था में लगे सिविल कार्मिक, पुलिस कार्मिक, केन्द्रीय रिजर्व बलांे के कार्मिक, जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन ड्यूटी में लगे अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, कानून व्यवस्था में लगे हुए पुलिस अधिकारी, सभी जनपदों में अन्य प्रदेशों से आये हुए प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग के राज्य स्तरीय विशेष प्रेक्षक, मीडिया के सभी सदस्य, जिनके द्वारा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को कवर किया गया एवं प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सभी ऐसे नागरिक, जिनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग दिया गया है, सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *