तेज रफ्तार ट्रक बनी महिला की मौत का कारण, ट्रक की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
महिला की मौत के बाद अस्पताल में जुटी परिजनों की भीड़
जौनपुर – लाइनबाजार थाना अंतर्गत विशेषरपुर में सड़क हादसे की शिकार हुई एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत हो गई। उक्त महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार हो इलाज कराने जा रही कि सड़क दुर्घटना की शिकार हो पहुँची मौत के मुंह में आपको बता दें कि विशेषरपुर निवासी उक्त महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठ कर अपना इलाज कराने जा रही थी कि बाइक से अचानक फिसलकर नीचे जा गिरी जिसके कारण आ रही तेज रफ्तार ट्रक के नीचे जा पहुंची। ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन फानन में लाया गया जिला अस्पताल जहां इलाज के दौरान महिला तोड़ा दम,
विशेषरपुर निवासी गुड्डू आज रविवार की सुबह अपनी पत्नी आरती देवी 35 वर्षीय को इलाज के लिए ककोरगहना लेके जा रहे थे। कि तभी अचानक पत्नी आरती अनियंतत्रित होकर बाइक से नीचे सड़क पर आ गिरी जिसके कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ जाने से आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गंभीर रूप से घायल आरती को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जो उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया, दुर्घटना की सूचना पर परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए, मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृत आरती देवी चार बच्चों की मां है।
सड़क दुर्घटना में मृत महिला आरती के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही कार्यवाही में जुटे,