बूथ पर उपद्रव या खलल पैदा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है
जौनपुर। 2022 विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। ऐसे लोग जिनसे शांतिपूर्ण मतदान में खलल डालने की आशंका है, उन्हें लाल कार्ड जारी किया जाएगा। अब तक ऐसे करीब सौ लोग चिह्नित किए जा चुके हैं।
बदलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मतदान के दिन बूथ पर उपद्रव या खलल पैदा करने वालों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है। उन्हें लाल कार्ड दिया जाएगा। ऐसे लोगों को सिर्फ अपना वोट डालने के लिए बूथ पर जाने की इजाजत होगी। इसके बाद बूथ या कहीं और नजर आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अब तक 959 लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने को पाबंद किया गया है। 25 लोगों के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट और छह पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के 427 लाइसेंसी असलहों में से 233 जमा कराए जा चुके हैं। अन्य से जमा कराने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी.