आयुष्मान भारत योजना : सीएचसी बख्शा व ईशा हॉस्पिटल को राज्यस्तरीय पुरस्कार

ब्यूरो,

आयुष्मान भारत योजना : सीएचसी बख्शा व ईशा हॉस्पिटल को राज्यस्तरीय पुरस्कार

गणतंत्र दिवस पर सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए दो सूचीबद्ध चिकित्सालयों को राज्य स्तर से किया गया चिन्हित
जौनपुर, 27 जनवरी 2022 । गणतंत्र दिवस पर आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बेहतर इलाज और सुविधा देने पर जिले के दो सूचीबद्ध चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया है । सरकारी अस्पतालों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बख्शा एवं निजी चिकित्सालयों में ईशा हॉस्पिटल का राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए चयन किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सीएचसी बख्शा एवं ईशा हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
   अगस्त 2021 से दिसम्बर 2021 के बीच योजना में उत्कृष्ट कार्य (सर्वाधिक इलाज के आधार पर) करने वाले एक निजी चिकित्सालय एवं एक राजकीय सूचीबद्ध चिकित्सालय को चिह्नित किया जाता है। योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में सूचीबद्ध चिकित्सालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। योजना के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक योजना के तहत 12,460 मरीजों का इलाज हो चुका है जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। योजना के तहत जिले में कुल 2,83,545 लाभार्थी परिवार हैं जिसमें से करीब 3.38 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सभी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थी मरीजों को भर्ती कर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शेष बचे लाभार्थियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करने पर जोर दिया है ।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बख्शा के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीके सिंह ने बताया कि किसी भी सीएचसी पर मिलने वाली सारी सुविधाएं बख्शा में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। डिलीवरी, हाइड्रोसील का आपरेशन, डायरिया आदि का इलाज यहां आसानी से हो जाता है। समस्त सरकारी योजनाएं लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। यहां पर आयुष्मान भारत के लिए अलग से कमरा है। आयुष्मान कार्डधारक कोई भी यहां आकर मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत यहां पर अभी तक 32 लोगों का इलाज हुआ है जिसमें ज्यादातर डायरिया, बुखार आदि के मरीज हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अच्छा काम करेगा, वह पुरस्कृत होगा। पुरस्कार मिल जाने से आगे भी जनपद में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहने के लिए उत्साह बढ़ा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे काम को जिले और सरकार ने पहचाना। इसके लिए हम दोनों के आभारी हैं। 
ईशा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ रजनीश श्रीवास्तव तथा डॉ स्मिता श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। हास्पिटल के प्रशासक तथा नोडल अधिकारी डॉ विनय सिंह ने बताया कि ईशा हॉस्पिटल में 20 से अधिक सेवाएं दी जाती हैं जिनमें से 14 सेवाएं आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध हैं। हास्पिटल में जनरल सर्जरी, आंख, नाक, कान का इलाज, महिला रोग, आर्थोपेडिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, ट्रामा सर्जरी, क्रिटिकल केयर, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक, निओ नेटल , गुर्दा रोग व नेफ्रोलॉजी की सेवाएं सूचीबद्ध हैं। ज्यादातर आयुष्मान भारत योजना में जनरल सर्जरी, यूरो सर्जरी, आर्थो सर्जरी, हीमो डायलिसिस के लिए रोगी आते हैं। आयुष्मान भारत के तहत अभी तक ईशा हास्पिटल में 3800 के लगभग मरीजों का इलाज हो चुका हैं। उन्होंने योजना में बेहतर सेवा देने के लिए पुरस्कृत होने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पुरस्कार हमेशा और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पुरस्कार मिल जाने से और भी अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है।
   कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह, जिला शिकायत प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव, राजू यादव, विनोद मौर्या आदि उपस्थिति रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *