ब्यूरो,
बिहार: जिले के SSP सादे वर्दी में निकले थे चेकिंग पर, दरोगा ने उन्हें हड़का दिया.. सादे कपड़ों में ये भागलपुर के SSP बाबू राम हैं, रात में अलग-अलग थानों का जायजा लेने निकले थे, जोग्सर थाने के दारोगा ने SSP को ही हड़का दिया, जब उन्होंने अपनी गाड़ी चोरी होने की बात कही, दरोगा जी चोरी की गाड़ी ढूंढने के बजाय एसएसपी साहब को हड़का दिया, ईनाम मे लाईन हाजिर कर दिया गया।