ब्यूरो,
कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार यानी 16 जनवरी को एक साल पूरा कर लिया है। इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गईं। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण अभियान को दुनिया में सबसे सफल अभियान बताते हुए पीएम मोदी की प्रशंसा की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का 1 वर्ष पूरा हो गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान ‘सबके प्रयास’ के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है। इसके साथ ही मंडाविया ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई दिया।