गाजीपुर फूल मंडी में ब्लास्ट, टेंपो में सवार होकर आए थे आरोपी

ब्यूरो,

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी के गेट पर बैग में बम प्लांट किए जाने के मामले की जांच में जुटी पुलिस को एक टेंपो पर सवार होकर आए पांच-छह संदिग्धों की तलाश है। दरअसल सीसीटीवी फुटेज में जिन-जिन लोगों व वाहनों की गतिविधि संदिग्ध लग रही है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस क्रम में ही एक फुटेज में ये संदिग्ध भी दिखाई दे रहे हैं। 

हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये सब्जी विक्रेता के रूप में आए थे या फिर फूल विक्रेता के तौर पर। इसलिए पुलिस की टीम अन्य संदिग्धों के साथ इनका भी पता लगाने में जुटी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की टीम यूपी एटीएस से भी संपर्क में है और जो भी हाल-फिलहाल में खुफिया इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मुहैया कराए गए हैं, उनके हिसाब से भी कुछ खास ग्रुप के संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि आखिरकार इसमें किसकी भूमिका है?

मामले की जांच में जुटी पुलिस का यह भी कहना है कि जिस तरह से इस बम को तैयार किया गया है, उससे यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि आइईडी प्लांट करने वाले संदिग्ध बम बनाने में माहिर हैं। क्योंकि इसे बेहद प्रोफेशनल तरीके से बनाया गया था। 

इसके अलावा जांच में गाजीपुर मंडी के अलावा आसपास की मंडियों जैसे इंद्रापुरम, वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद सब्जी मंडी में भी संदिग्धों की पहचान के लिए की जा रही है वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच में संबंधित एजेंसियों से मदद मांगी गई है। 

वहीं दिल्ली पुलिस को मिले कुछ संदिग्ध नंबरों, कॉलों व इंटरनेट के जरिये किए गए कॉल की ओर भी पुलिस की एक टीम तफ्तीश कर रही है। दरअसल पुलिस के पास कुछ संदिग्ध कॉल आने की सूचना भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं आसपास के इलाकों के संदिग्धों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *