चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ADG LO प्रशांत कुमार की PC

ब्यूरो,

चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ADG LO प्रशांत कुमार की PC

चुनाव के कार्यक्रम घोषित किए जा चुके है,
निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए हम प्रतिबद्ध हैं,

कुल विधानसभा 403
कुल मतदान केंद्र 92821
कुल मतदेय स्थल 174351

जिले में पुलिस को अपनी सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए गए हैं,
आबकारी विभाग ने अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियां स्थापित की गई हैं,

प्रदेश में कुल 1133894 लाइसेंसी हथियार में से 368490 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं,
जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के आदेश दिए गए हैं,
जनपद स्तर पर 275 और कारागार स्तर पर 869 अपराधी चिन्हित किए गए हैं जो अपरोक्ष रूप से जेल में रहते हुए चुनाव प्रभावित कर सकते हैं,

174351 में से 29138 मतदेय स्थलों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *