प्रयागराज में एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, यात्रियों को रोककर की गई जांच

ब्यूरो,

प्रयागराज में एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों को रोककर टर्मिनल सहित पूरे एयरपोर्ट एरिया की जांच की गई। मौके पर बम डिस्‍पोजल और डाग स्‍क्‍वायड की टीम भी पहुंची। बताया जा रहा है कि जांच में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि किसी ने इस बारे में गलत सूचना दी थी। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह किसी ने प्रयागराज एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर को फोन कर बम होने की सूचना दी। फोन करने वाले ने बताया कि एक संदिग्‍ध बैग में बम हो सकता है। टर्मिनल मैनेजर ने इस सूचना पर तत्‍काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को अलर्ट कर दिया। बम डिस्‍पोजल और डाग स्‍क्‍वायड को भी सूचना दी गई। तत्‍काल दोनों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आनन-फानन में पूरे एरिया को खाली कराकर जांच की गई। इस दौरान यात्रियों को भी रोक दिया गया था। एयरपोर्ट परिसर और फ्लाइट के अंदर गहन छानबीन के बाद बताया गया कि कोई भी संदिग्‍ध बैग या वस्‍तु बरामद नहीं हुई है। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि टर्मिनल मैनेजर को फोन कर गलत सूचना देने वाला कौन था और उसका मकसद क्‍या था। 

आज प्रयागराज में किसी ने बम की गलत सूचना दी। कल गोरखपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल कर यह चेक किया गया था कि यदि कभी ऐसी कोई परिस्थिति आ ही जाए तो हमारी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस किस त‍रह एक्‍शन लेंगी। गुरुवार शाम अचानक गोरखपुर एयरपोर्ट टर्मिनल में बम होने की सूचना पर वहां भी हड़कंप मच गया था। एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल के अंदर मौजूद सभी यात्रियों को बाहर नि‍कालकर सफलतापूर्वक एरिया खाली कराए जाने के साथ ही स्थानीय एयरपोर्ट स्तर पर गठित बम थ्रेट कमेटी के मेंबर्स को सूचना दी गई। सर्च के दौरान एक एसी के पास से बम जैसा एक आब्जेक्ट मिला। जिसके डिस्पोजल की कार्रवाई बीडीडीएस दस्ता द्वारा की गयी।

एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा सतर्कता के देखते हुए किया गया मॉकड्रिल बताया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।एयरपोर्ट प्रशासन को शाम 5.33 मिनट पर एयरपोर्ट के टर्मिनल में बम रखे होने की सूचना मिली। तत्काल इसकी सूचना बम थ्रेट रिव्यू कमेटी के मेंबर्स को दी। महज चार मिनट के अंदर सूचना की कार्रवाई पूरी करने के साथ ही सफलतापूर्वक टर्मिनल में मौजूद यात्रियों व स्टॉफ सभी को बाहर निकाल लिया गया। मेडिकल टीम, एयरपोर्ट सिक्योरिटी टीम, फायरसर्विस की टीम मौके पर पहुंची। बीडीडीएस की टीम भी मोहद्दीपुर में जाम के बावजूद शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पहुंच गयी। हालांकि बीडीडीएस टीम के पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट सुरक्षा एपीएसयू में तैनात सिपाही संजय यादव ने संदिग्ध ऑब्जेक्ट को मैनुअली ही खोज निकाला था जिसे बाद में रमेश चंद्र चौधरी की अगुवाई में पहुंची बीडीडीएस टीम ने भी सर्च के दौरान भी खोजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *