ब्यूरो,
बिहार सरकार ने गुरुवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। वह त्रिपुरारी शरण की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हो रहा है। समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल कुमार को विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। तीन विभागों के मुखिया और नालंदा, गया, दरभंगा, सुपौल और सहरसा के डीएम समेत कुल 27 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का भी तबादला हुआ है और तीन को अतिरिक्त प्रभार मिला है।
शासन से जारी आदेश के अनुसार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को भी बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक का पदभार सौंपा गया है। नए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी फिलहाल इसका प्रभार देख रहे थे। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को पटना प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नए जिलाधिकारी के तौर पर दरभंगा में राजीव रोशन, गया में त्यागराजन एस एम, सुपौल में कौशल कुमार, समस्तीपुर में योगेंद्र सिंह, सहरसा में आनंद शर्मा और नालंदा में शशांक शुभंकर को तैनात किया गया है। इसी तरह चार विभागों में नए सचिव बनाए गए हैं। समाज कल्याण विभाग में प्रधान सचिव का जिम्मा संदीप पौण्ड्रीक, जल संसाधन विभाग के सचिव का जिम्मा संजय अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग के सचिव की जिम्मेवारी दयानिधान पांडेय और श्रम विभाग का सचिव संदीप आर पुडलकुट्टी को बनाया गया है।