भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या चीन के आधिकारिक आंकड़े के करीब पहुंच रही है। हालांकि, देश में वायरस से मौत का आंकड़ा पड़ोसी मुल्क से काफी कम है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में बुधवार रात तक कोरोना के कुल 78003 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 49219 मामलों में संक्रमित उपचाराधीन हैं। वहीं, 26235 केस में मरीज या तो संक्रमण से उबर चुका है या फिर प्रवास कर चुका है। देश में कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 2549 है। चीन बुधवार रात तक अपने यहां 82929 लोगों के कोरोना वायरस की जद में आने का दावा कर रहा है। उसका यह भी कहना है कि इनमें से 78195 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 101 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 4633 संक्रमितों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है। इससे सरकार की चिंता भी बढ़ गई है।