ब्यूरो,
300 लोगो से 10 करोड़ की ठगी करने वाले अरेस्ट
यूपी एसटीएफ ने मतस्य पालन कराने के नाम पर ठगों को दबोचा
14 महीने में रकम को दो गुना करने के नाम पर लेते थे पैसा
माउंटेन एलाइंस कम्पनी के मालिक व सहयोगी को दबोचा
कम्पनी डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद निषाद व सहयोगी निरंजन को किया गिरफ्तार ।
साल 2018 में कम्पनी को किया गया था शुरू
विभूति खण्ड में ऑफिस बनाकर कॉल सेंटर के जरिए ठगी का धंधा शुरू किया गया था
ठगी के पैसों से लखनऊ व उन्नाव में जमीन व 8 चार पहिया वाहन खरीदे गए
गैंग से जुड़े फ़रार अन्य लोगों की तलाश में जुटी एसटीएफ ।