नेटवर्क ब्यूरो
देश के लिए मॉडल है काशी का विकास, फ्लाईओवर बनाने से नहीं खत्म होगी ट्रैफिक की समस्या: PM नरेंद्र मोदी
काशी का विकास पूरे देश के लिए एक रोडमैप हो सकता है। वाराणसी में जिस तरह से विकास के काम हुए हैं, उससे एक उदाहरण पेश हुआ है कि कैसे स्थानीय स्किल और उत्पादों को एक पहचान दी जा सकती है। ऑल इंडिया मेयर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात कही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं शहरी विकास मंत्रालय का धन्यवाद देता हूं कि इतने अद्भुत विकास कार्यों के लिए उन्होंने वारणसी को चुना। उन्होंने कहा कि हमारे ज्यादातर शहर परंपरागत हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए शहरों का विकास किया जाना चाहिए। हम इन स्थानों से समझ सकते हैं कि कैसे लोकल स्किल और उत्पादों को शहर की पहचान बनाया जा सकता है।
इसके साथ ही शहरों में ट्रैफिक की समस्या से निपटने पर भी पीएम मोदी ने सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शहरों में फ्लाईओवर की संख्या बढ़ाते जाना यातायात की समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। सुगम यातायात का एकमात्र उपाय सार्वजनिक यातायात ही है, इसे बढ़ावा देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपने शहर की किसी मशहूर वस्तु की ब्रांडिंग के नवोन्मेषी उपाय करें। जिससे उस वस्तु को देश दुनिया तक पहुंचाया जा सके। यह छोटी पहल आर्थिक उन्नति का साधन बन सकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि शहरों के विकास के लिए लोगों को भी शामिल करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘लोगों की भागीदारी जितनी अधिक होगी, शहरों के लिए उतना ही बेहतर होगा।’
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से एलईडी बल्बों के इस्तेमाल की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इससे रोशनी बेहतर होगी और बिल भी कम आएगा। पीएम नरेंद्र मोदी मेयरों से कहा, ‘आप लोगों को यह तय करना चाहिए कि आपके शहर की हर गली में बल्ब होने चाहिए। इससे बिल भी कम आएगा और शहरों में रोशनी की व्यवस्था भी बेहतर होगी।’ यही नहीं उन्होंने कहा कि ज्यादा रोजगार के लिए यह जरूरी है कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मजबूती दी जाए और उनके लिए बेहतर माहौल तैयार किया जाए।