ब्यूरो,
तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भावुक हो गए। वह बुधवार दोपहर को एक देहरादून में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें वरुण सिंह के निधन की खबर मिली। इस पर भावुक हो गए और अपना भाषण कुछ मिनटों के लिए रोक दिया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने रैली में मौजूद लोगों से कुछ देर के लिए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की आत्मा की शांति के लिए मौन रखने की अपील की। राजनाथ सिंह को वरुण सिंह की मौत की जानकारी तब मिली, जब वह एक महीने से चल रही शहीद सम्मान यात्रा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम का भी शिलान्यास किया। शहीद सैनिकों की याद में बन रहे इस स्मारक को उत्तराखंड में मौजूद चार धामों के बाद पांचवां धाम बताया जा रहा है। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अफसरों की मौत हो गई थी। इस भीषण हादसे में उस वक्त एकमात्र वरुण सिंह ही थे, जो जीवित पाए गए थे। उन्हें तत्काल चेन्नै के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित सैन्य अस्पताल लाया गया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खबर मिलने पर कहा, ‘अभी मुझे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की दुखद सूचना मिली है। वह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद थे, जो पिछले सप्ताह क्रैश हो गया था। उनका बेंगलुरु स्थित कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है। उनकी आत्मा को शांति मिले। आपक सभी से अपील है कि खड़ें हो और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।’ एक सप्ताह तक लगातार डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसी बीच बुधवार को दोपहर में इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।