ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोलाघाट पुल का एक हिस्सा रात में तीन बजे अचानक गिर गया। इस वजह से कलान और मिर्जापुर क्षेत्र का जलालाबाद से सम्पर्क पूरी तरह कट गया है। कटरी वालों को फर्रुखाबाद के राजेपुर का चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ रहा है। हादसे के वक्त पुल पर एक कार गुजर रही थी। कार बीच में ही फंस गई। कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे के कारण शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पुल 2009 में बनकर तैयार हुआ था। पिछले महीने ही इस कटरी क्षेत्र की पिछड़ी तहसील कलान को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले इस पुल के जर्जर हिस्सों की मरम्मत कराने के लिए उस पर सामान्य यातायात को एक हफ्ते के लिए बंद किया गया था। कलान की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट डाईवर्जन कर उन्हें अल्हागंज से जरियनपुर की ओर निकाला जा रहा था।
जलालाबाद-मिर्जापुर के बीच रामगंगा और बहगुल नदियों पर यह पुल करीब एक दशक पहले बनाया था। तब से भारी वाहनों के बढ़ते दबाव और मौसम की मार से इस पुल पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। पुल की सड़क का बजरी-कोलतार उखड़ जाने से पुल के कई हिस्सों में कंक्रीट स्लैब में इस्तेमाल की गई सरिया दिखने लगी थी। पुल के उत्तरी हिस्से में चौथे पिलर के पास दो स्लैब के जोड़ वाले स्थान पर कई फिट लंबी दरार पड़ गई थी। वहां पुल की रेलिंग भी झुक गई है। अनुमान लगाया जा रहा था कि पिलर में आई किसी कमी की वजह से ऐसा हुआ होगा। पुल की यह स्थिति आवागमन के लिहाज से काफी खतरनाक बनी हुई थी। इस दौरान सोमवार को खबर मिली कि रात तीन बजे पुल का एक हिस्सा गिर गया है। हादसे की वजह से शाहजहांपुर-दिल्ली हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। वाहनों को अल्लाहगंज की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। बदायूं और दिल्ली की ओर से आने वाले लोग मिर्जापुर थाने से दो किलोमीटर आगे तारापुर तिराहा से फर्रुखाबाद रोड से अल्हागंज के रास्ते निकल सकते हैं। जबकि शाहजहांपुर, जलालाबाद की ओर से आने वाले वाहन बरेली-फर्रुखाबाद रोड से राजेपुर, अमृतपुर से तारापुर तिराहा होते हुए जा सकते हैं।