ब्यूरो,
राजनीति के उस पार किताब का विमोचन करते मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, साहित्यकार कवि कुमार विश्वास समेत मंच पर मौजूद अन्य अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विख्यात कवि कुमार विश्वास ने कहा कि राजनीति के उस पार पुस्तक से युवाओं संघर्ष, सहनशीलता, संवाद, सौहार्द, मानवीयता जैसे मूल्यों की सीख मिलेगी।प्रो रामगोपाल का जीवन संघर्ष, समर्पण और कर्मठता का द्योतक है उनकी सभी दलों में स्वीकार्यता इसलिए है कि वह स्पष्टवादी और दूरदर्शी हैं।उन्होने कार्यक्रम में मौजूद सपा के युवा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि संघर्षपथ से ही राजपथ का मार्ग प्रशस्त होगा। किसान आन्दोलन में कटाक्ष करने वाले नेताओं को उन्होंने आडे हाथों लिया। कहा किसान देश के अन्नदाता हैं कड़ी मेहनत करते हैं बेहद कष्टों का सामना करना पड़ता है किसानों को।लेकिन अहंकारियों के किसानों पर कटाक्ष से वह खुद आहत हैं क्योंकि वह खुद किसान के बेटे हैं।
कुमार विश्वास ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं के समक्ष मुलायम सिंह यादव जैसा संघर्षशील नेतृत्व, रामगोपाल जैसे रणनीतिकार और अखिलेश जैसा ऊर्जावान नेता है इसलिए परिर्तन के लिए आगे बढें।कुमार विश्वास ने भी संवाद को लोकतंत्र का आधार बताया। कहा कि संवाद से ही जनता के बीच अपनी मौजूदगी बनाए रख सकते सैं।