ब्यूरो,
लखनऊ चारबाग में बनेगा शहर का पहला महिला मॉल.
17 करोड़ की लागत से नगर निगम बनाएगा माल.
125 दुकानें पहले चरण में होंगी आवंटित.
चारबाग बस अड्डे के पास 5000 स्क्वायर फुट जमीन की गई चिन्हित.
मॉल में खरीददार और दुकानदार दोनों महिलाएं ही होंगी.
प्रस्ताव तैयार बजट आवंटित होते ही शुरू होगा निर्माण.
महिलाओं से संबंधित बेचे जाएंगे सामान.
महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा प्रोत्साहन.
केरला के कोझिकोड में 2018 में खुला था देश का पहला महिला मॉल…